• Category

मुलाना (अंबाला):अंबाला जिले में दोसड़का-साढौरा रोड पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 साल की बच्ची समेत दो घायल हैं और इनमें से एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। हादस उस वक्त हुआ जब करनाल और बिहार मूल के कुछ लोग त्रिलोकपुर माता के दर्शन करके लौट रहे थे और रास्ते में इनमें से एक बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। रिश्तेदार और पड़ोसी मिलकर गए थे माता के दर्शन को…
प्राप्त जानकारी के अनुसार करनाल के गांव कोहंड का 23 वर्षीय राजीव बेगुसराय बिहार के दिनेश नामक युवक के साथ पेंटिंग का करता था।
सोमवार को वह अपने रिश्तेदारों व पड़ोसियों के साथ माता के दर्शन के लिए त्रिलोकपुर जा रहा था तो दिनेश की पत्नी राधा ने भी साथ चलने को कहा और फिर कुल 9 लोग 3 बाइक्स पर सवार हो रात करीब 11 बजे धाम पर पहुंच गए।
आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे सभी लोग वहां से वापस हो लिए, मगर जब अंबाला जिले में मुलाना क्षेत्र के गांव धनौरी के पास पहुंचे तो इनमें से एक बाइक को किसी अज्ञात वाहन चपेट में ले लिया।
हादसे में राजीव और राधा की मौत हो गई, जबकि इनके साथ इसी बाइक पर सवार नीतू के अलावा राधा की 2 साल की बेटी अमृता घायल हो गई।
पीछे चल रहे साथियों ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां नीतू की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं पुलिस राजीव के मामा के लड़के के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने के आरोप में जांच शुरू कर दी है।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *