• Category

कैथल :11 अक्तूबर 2007 को अजमेर दरगाह में हुए बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की स्पेशल कोर्ट ने 7 आरोपियों को बरी कर दिया है और आरएसएस नेता इन्द्रेश जी को क्लीन चिट दे दी है। कोर्ट द्वारा क्लीन चिट मिलने पर संघ व भाजपा नेतओं एवं कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है। गौरतलब है कि श्रीमान इन्द्रेश जी की जन्मस्थली जिला कैथल है और इनका बचपन यहीं बीता है। जिला कैथल के लोगों का इन्द्रेश जी से विशेष लगाव है। जिला कैथल के भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने इस विषय पर आज पत्रकार वार्ता भी की। पत्रकार वार्ता में एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रवि भूषण गर्ग, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अरुण सरार्फ, राव सुरेन्द्र, भाजपा उपाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, नगर परिषद चेयरमैन यशपाल प्रजापति, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मेम्बर श्याम सुंदर बंसल, जिला महामंत्री संजय भारद्वाज मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज राष्ट्रवाद जीता है और राहुल, पी. चितम्बरम, सुशील शिंदे व दिग्विजय सिंह हारे बल्कि चारो खाने चित हुए है। आज इन्द्रेश जी को अजमेर दरगाह बम विस्फोट में 10 साल बाद क्लीन चिट मिली है। कांग्रेस की यह गहरी सोची समझी चाल थी कि राष्ट्रवादी सोच के व्यक्तियों पर झूठे मुकदमों में फंसा कर जेलों में डाल दिया जाए ताकि राष्ट्रवाद का खात्मा हो सके। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था और आज भी कह रहे है कि इन्द्रेश जी राष्ट्रवाद का दूसरा नाम है। यदि उनके टुकड़े भी कर दिए जाए तो हर टुकड़ा यही चिलाएगा कि भारत माँ की जय। आरएसएस राष्ट्र भक्तों का दूसरा नाम है। संघ की शाखाओं पर हमने सिखा है कि जननी जन्म भुमिश्च्य स्वर्गा दपि गरी यशी अर्तार्थ भारत भूमि स्वर्ग से भी महान है। फिर इन्द्रेश कुमार जी जैसे राष्ट्र भक्त अपने ही देश कि दरगाह के बम विस्फोट में कैसे शामिल हो सकते है। यह तो केवल कांग्रेसियों की एक सोची समझी चाल थी। आज पूरा देश इन्द्रेश जी को मिली क्लीन चिट से अपने आप को आनंदित महसूस कर रहे है। इस अवसर पर डॉ शशिपाल सेठ, एस.पी. जांगड़ा, सुभाष गोयल, संदीप गोयल, अजय श्रीवास्तव, जसविन्द्र, मोमन चंद गुप्ता, संजय तंवर मौजूद थे।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *