पांच राज्यों में चुनावों की प्रक्रिया लगभग समाप्त हो गई है, चुनावी नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ा फैसला ले सकते हैं. केंद्र की मोदी सरकार पिछले कुछ समय से नई नेशनल हेल्थ पॉलिसी को अंतिम रूप देने में लगी है और अब इसे लागू करने की तैयारी है. इस योजना के द्वारा लगभग 80 फीसदी लोगों को सरकारी अस्पताल में पूर्णत: रूप से फ्री इलाज देने की तैयारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार इस ड्राफ्ट में प्रधानमंत्री के आदेश के बाद कुछ बदलाव किये गए हैं और अब कैबिनेट इसे जल्द ही पास कर सकती है. इसके तहत दवा, जांच और सभी तरह के इलाजों को मुफ्त किया जाएगा. अभी देश में सिर्फ 20 फीसदी लोग ही सरकारी अस्पताल में इलाज करवा पाते हैं.