पिछले कुछ दिनों से लगातार कश्मीर और बॉर्डर पर बिगड़े हालात के बाद आज गृहमंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा पर अहम बैठक चल रही है. यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में चल रही है. बैठक में NSA अजीत डोभाल, आईबी चीफ, रॉ चीफ, गृह सचिव समेत गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. बैठक में आंतरिक सुरक्षा के अलावा मौजूदा कश्मीर हालात पर भी चर्चा हो रही है.