इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2017 मुंबई में शुरू हो चुका है. इस कॉन्क्लेव के जरिए एक बार फिर दुनियाभर से खास शख्सियतें एक मंच पर आ रही हैं.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित हो रहा है. इस साल की थीम दि ग्रेट डिसरप्शन है. इस थीम पर देश और दुनिया की जानी मानी हस्तियों कई राजनेता चर्चा करेंगे. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी और बॉलिवुड समेत कारोबारी जगत से जानी मानी हस्तियां आपके बीच होंगे.