सिरसा : इनेलो विधायक मक्खनलाल सिंगला ने राज्य सरकार की योजना के तहत विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत डिंग मंडी को गोद ले लिया है। करीब दो साल बाद विधायक ने हलके के गांव को गोद लिया है। गांव को गोद लेने के अवसर पर मंडी में खुला दरबार भी लगाया गया। गांव में लगे खुले दरबार में ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बातें रखी और समस्याएं भी गिनवाई। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह ने खंड की ओर से कहा कि यह गांव विधायक द्वारा गोद लिया हुआ है। उन्होंने कहा कि यह खुला दरबार लगाना एक अनुठा कार्यक्रम है तथा यह जनता की सेवा के लिए है। गांव के पूर्व सरपंच चंद्र सिंह व सरपंच प्रतिनिधि सुभाष खिलेरी पंचायत की ओर से विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीओ पंचायती राज अमर सिंह, संतलाल सुथार, बलवंत भाटिया, कृष्णलाल सोनी, राजेंद्र जिंदल, जनकराज खिलेरी,वकीलचंद नम्बरदार, रुप चंद ककक्ड़, बुधराम पंच, हजारीलाल फुटेला, रणबीर पचार, हवा¨सह पचार, अजब सिंह औला सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।