एअर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से मारने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वो आदमी (एअर इंडिया का कर्मचारी) पागल है. उसके खिलाफ झगड़ा करने के ऐसे 8 केस हैं. माफी के सवाल पर गायकवाड़ ने कहा कि गलती उसकी थी, मैं क्यों माफी मांगू? हां सदन से मैंने माफी मांग ली है.
इसके साथ ही बार-बार एयर टिकट कैंसिल होने के सवाल पर शिवसेना सांसद ने कहा कि मेरे नाम पर सात बार टिकट बुक की गई, लेकिन मैंने नहीं की. फिर किसने की? मैंने संसद में इस मुद्दे को उठाया है. उनकी हवाई यात्रा पर लगे बैन को हटाने पर उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया. मेरी पार्टी मेरे लिए लड़ी. मैं लड़ना जारी रखूंगा और पार्टी के आदेशों का पालन करूंगा.