कैथल : कल देर सायं घोषित सीबीएसई के 10वीं के परिणामों में वैसे तो अनेक स्कूलों ने शानदार परिणाम दिए हैं परंतु सर्वाधिक सुर्खियां बटोरने में एक बार फिर ओएसडीएवी स्कूल अव्वल रहा है। परीक्षा परिणामों के अनुसार ओ.एस.डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए शानदार सफलता प्राप्त की। परिणामों से गौरान्वित विद्यालय की प्राचार्या एवं क्षेत्रीय निदेशिका सुमन निझावन ने बताया कि विद्यालय के कुल 369 विद्याॢथयों ने यह परीक्षा दी थी, जिसमेंं 89 विद्याॢथयों ने 10 सी.जी.पी.ए. हासिल कर विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के 93 विद्याॢथयों ने 9.0-9.8 सी.जी.पी.ए. में यह परीक्षा उत्तीर्ण की। अंग्रेजी विषय में 141 विद्याॢथयों ने, हिंदी विषय में 133 विद्याॢथयों ने, गणित व साइंस विषय में 131 विद्याॢथयों ने तथा सामाजिक अध्ययन विषय में 126 विद्याॢथयों ने ए-1 ग्रेड प्राप्त किया। निझावन ने बताया कि अंग्रेजी विषय में 92 छात्रों ने, हिंदी में 93 छात्रों ने, गणित विषय में 70 छात्रों ने, साइंस विषय में 72 छात्रों ने तथा सामाजिक अध्ययन विषय मेंं 71 छात्रों ने ए-2 ग्रेड हासिल किया। निझावन ने इस विद्यालय के इस उत्कृष्ट एवं शानदार परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।