मेवात(बिलाल अहमद):तेज रफ़्तार से दौड़ रही केंटर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर,एक की मौत।नूंह जिले के पुन्हाना होडल मार्ग पर इंदाना गांव के समीप एक केन्ट्ररा ट्रक ने मोटसाईकिल सवार को सीधी टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाईकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक ट्रक को लेकरभागने लगा लेकिन लोगों ने उसका पीछा किया तो ड्राईवर ट्रक को सडक पर ही छोडकर भाग गया। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे ले लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिएमांडीखेडा के अलआफिया अस्पताल में भेज दिया