चंडीगढ़:प्रदेश की खट्टर सरकार ने खिलाड़ियों को नवरात्रि पर मनोहर तोहफा दिया है। सरकार ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन में खिलाड़ियों को सौगात देते हुए तीन प्रतिशत के आरक्षण को मंजूरी दी है। खिलाड़ियों द्वारा लगातार बढ़ती सरकारी नौकरी की मांग को देखते हुए सरकार ने नौकरियों ने 3 प्रतिशत का आरक्षण तय कर दिया है। इसके तहत खिलाड़ियों को हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा। खिलाड़ियों के लिए प्रथम और द्वितीय श्रेणी में आरक्षण दिया गया है ताकि खेलों में प्रदेश का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मान जनक नौकरी दी जा सके।