• Category

कैथल : गांव जाखौली की छात्राएं इन दिनों खुजली की अजीब सी बीमारी से परेशान हैं। यह एक सप्ताह से चल रहा है। छात्राएं जब घर रहती हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती और जब स्कूल में पहुंचती हैं तो उन्हें खुजली होने लगती है। बुधवार को भी 20 छात्राएं खुजली होने पर सिविल अस्पताल लाई गई। जहां इन छात्राओं को दवाई देने व टीका लगाने के बाद छुट्टी दे दी गई। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस अजीब सी बीमारी को एक सप्ताह हो गया है, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग बीमारी की जड़ को नहीं पकड़ पाया है, जो कि ङ्क्षचता का विषय भी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर जांच भी कर चुके हैं। इसके अलावा एस.डी.एम. मनदीप कौर ने भी गांव का दौरा किया था। स्कूल के अंदर व बाहर की सफाई भी गई थी, लेकिन इसके बावजूद खुजली की बीमारी से छुटकारा नहीं मिल पाया है। उधर इस अजीब सी बीमारी के कारण अब अभिभावक की भी चिंता बढ़ गई है।

खुजली से परेशान आज 20 छात्राएं सिविल अस्पताल में ईलाज के लिए पहुंची। आठवीं कक्षा से माफी, प्रीति, ज्योति, मेनका, कोमल, नैंशी, कांता, काजल, स्वाति, मंजू, मंजीत, 9वीं कक्षा से रीना, रेखा, छटी कक्षा से मंजू, नेहा, प्रियंका, मनीषा, सातवीं से सोनिया व 12वीं कक्षा से श्रुति को दाखिल करवाया गया। सभी छात्राओं को दवाई देने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

सिविल अस्पताल में छात्राओं को अस्पताल लाया गया तो उनके साथ कोई टीचर नहीं हुआ। 3-4 छात्राओं की मां अवश्य उनके साथ अस्पताल पहुंची थी। जब अभिभावकों से पूछा गया तो वे बोले कि उन्होंने महिला अध्यापकों को साथ चलने के लिए बोला था, लेकिन टीचर बोली की, हमारा वहां पर कुछ काम नहीं है, अब चिकित्सक आगे देखेंगे।

बार-बार छात्राएं खुजली की बीमारी की चपेट में आ रहे हैं, लेकिन इसके पीछे के कारण अभी तक स्वास्थ्य, वन विभाग एवं प्रशासन की टीम नहीं लगा पाई है। अब तो ग्रामीण तर्क देने लगे हैं कि स्कूल में किसी ने कुछ करवा रखा है, इसलिए लोग किसी झाड़-फूंक वाले के पास जाने की बात भी कहने लगे हैं। लेकिन पंजाब केसरी ग्रामीणों से अपील करता है कि वे झाड़-फूंक के चक्कर में न पढक़र अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें और चिकित्सक से ही ईलाज करवाएं।

जाखौली कमान के सरपंच रतन सिंह ने बताया कि बच्चों को खुजली होने के बाद वन विभाग की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, एस.डी.एम. कैथल भी गांव व स्कूल का दौरा कर चुकी हैं। स्कूल के अंदर व बाहर की भी सफाई करवाई गई है, लेकिन अभी तक खुजली की बीमारी फैलने का पता नहीं चल रहा है। वे इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त से मिलेंगे और उन्हें इस समस्या से निजात दिलवाने की मांग करेंगे।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *