चंडीगढ़ (सतीश भारद्वाज) :हरियाणा खेल एवं युवा मामले विभाग ने राज्य में 1,000 योग और फिजिकल फिटनेस वॉलंटियर्स को अनुबंध आधार पर लगाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन वॉलंटियर्स को स्टेट आउटसोर्सिंग पोलिसी के प्रावधान के तहत संबंधित जिला खेल परिषदों द्वारा लगाया जाएगा। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2017 है। वॉलंटियर्स को प्रति माह 8100 रुपये का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल रिक्तियों में से अंबाला, गुरुग्राम, झज्जर, कैथल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर जिलों में प्रत्येक में 45 तथा भिवानी, फरीदाबाद और सोनीपत जिलों में 65-65 वॉलंटियर्स लगाए जाएंगे। इसी तरह जिला फतेहाबाद,पलवल व रेवाड़ी जिलों के लिए 35-35, हिसार जिला के लिए 75, जिला हिसार के लिए 75, जींद, करनाल व सिरसा के लिए 55-55, मेवात के लिए 30 और जिला पंचकुला के लिए 25 वॉलंटियर्स लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अन्य जानकारी www.haryanasports.gov.in वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।