कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इस दौरे को कांग्रेस की चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. आज ही गुजरात अपना स्थापना दिवस भी मना रहा है. लिहाजा राहुल गांधी के दौरे की अहमियत और भी बढ़ गई है.
राहुल गांधी आज करीब 1 बजे दक्षिणी गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा इलाके में पहुंचेंगे. यहां वो एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इसके साथ ही वो पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे. यात्रा के दौरान वो कुछ आदिवास समाज के प्रतिनिधियों से भी मिलने वाले हैं. राहुल की ये रैली कांग्रेस के आदिवासी अधिकार अभियान का हिस्सा है. सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल खुद इस रैली की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.