• vtiinfotech
  • Category

शहीद की बेटी गुरमेहर के मामले को लेकर एक बार फिर बवाल शुरू होता दिखाई दे रहा है। हरियाणा के सिख समुदाय की तरफ से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश झींडा ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को उस बयान के लिए आड़े हाथों लिया है। जिस बयान में मंत्री विज ने गुरमेहर का समर्थन करने वालों को देशद्रोही कहते हुए देश छोड़ने की बात कही थी। झींडा ने कहा कि देश की आजादी में 85 फीसदी योगदान सिख कौम का है। जिस देश को आजाद करवाने में सिखों ने इतनी बड़ी कुर्बानी दी आज उसी देश में अनिल विज रह रहे हैं और मंत्री हैं।

गुरमेहर का अकाल तख्त साहिब के साथ-साथ सिखों की लगभग सभी संस्थाओं ने समर्थन किया है। ऐसे में मंत्री विज ने अपने बेहूदा बयान से पूरी सिख कौम का अपमान किया है। इसके लिए अगर मंत्री अनिल विज अकाल तख्त आकर माफी मांगे। यदि मंत्री विज माफी नहीं मांगते हैं तो सिख समुदाय प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगा। अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, दिल्ली व अन्य राज्यों में भी किया जाएगा। कमेटी अध्यक्ष जगदीश झींडा ने अनिल विज के बयान पर उनसे सवाल भी किया है कि यदि देश से सिख कौम के बाहर जाने से शांति कायम होती है तो मंत्री विज उस देश का नाम बताएं, जहां विज सिखों को भेजना चाहते हैं।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *