गुरुग्राम:मानेसर में गैंगरेप और हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार पीसी कर रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपी सुरेंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपी ही बुलंदशहर के रहने वाले है और बाकी की तलाश जारी है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गांव बास कुशला में रहने वाली एक महिला अपनी 9 माह की बेटी को लेकर घरेलू परेशानियों के कारण विगत सोमवार रात करीब 12 बजे अपने सास-ससुर के घर जाने के लिए जा रही थी। कुशला चौक पर एक कैंटर चालक ने उसे आइएमटी चौक तक ले जाने की बात कहकर उसे बैठा लिया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। परेशान होकर पिंकी ने कैंटर से छलांग लगा दी और पैदल ही आइएमटी चौक पर जाने लगी। कुछ दूरी पर जाने के बाद उसने पीछे से आ रहे एक ऑटो को रुकने का इशारा किया। ऑटो में दो युवक बैठे थे और उन्होंने शराब पी रखी थी। ऑटो में बैठते ही युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि इसी बीच एक एक युवक ने उसके हाथों से उसकी 9 माह की बेटी को छीन लिया और सड़क पर गिरा दिया। सड़क पर गिरने से उसकी बेटी की मौत हो गई थी।