गुरुग्राम :आपने फिल्मों में महिलाओं को बदमाशों से लड़ते हुए कई बार देखा होगा लेकिन एक ऐसी घटना गुरुग्राम में सामने आई है, जहां दो हथियार बंद लुटेरों पर भारी पड़ गई दो महिलाएं। जी हां साईबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार दिन दहाड़े दो बदमाश SBI बैंक की मनी ट्रांसफर ब्रांच में लूट के इरादे से घुस गए।