पानीपत: जीटी रोड गुरुद्वारा पहली पातशाही में गुंबद गिरने के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मलवे के नीचे दबे चार लोगों में से दो लोगों तक बचाव दल पहुंच था, लेकिन अचानक ऊपर से मलबा गिरने से राहत कार्य में दिक्कत हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत हो चुकी है। वहीं, मलबे में दबे एक मजदूर की कल ही मौत हो गई थी। मौके पर तमाम आलाधिकारी भी मौजूद हैं।
बता दें, सोमवार सायं गुरुद्वारा पहली पातशाही गुंबद अचानक गिर गया था। इसके कारण मजवे के नीचे कई लोग दब गए थे। कुछ लोगों को कल ही निकाल दिया गया था। एक की मौत भी हो गई थी। मलबे के नीचे दबे चार अन्य लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम रातभर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी रही।