जुलाना (जींद ):जुलाना से हांसी मार्ग पर स्थित गैराज में गत रात्रि अचानक आग लग गई जिससे लाखों रुपए का सामान व कन्टेनर जलकर राख हो गया। घटना की सूचना फायरब्रिगेड को दी गई। फायरब्रिगेड की 3 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार जुलाना हांसी मार्ग पर स्थित गैराज में गत दिवस देर सायं अचानक आग लग गई। गैराज में धुआं उठता देख कालोनी के लोगों ने इसकी सूचना गैराज के मालिक करेला गांव के निवासी दलबीर व फायरब्रिगेड को दी।