गोवा में आज मनोहर पर्रिकर सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. कांग्रेस से कम सीटें लाकर भी बीजेपी ने अन्य दलों के सहयोग से गोवा में सरकार बनाई है. मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को गोवा के सीएम के रूप में चौथी बार शपथ ली थी. गोवा फॉरवर्ड पार्टी और MGP ने पर्रिकर सरकार को समर्थन का ऐलान किया है. इसके बाद बीजेपी सरकार की राह आसान नजर आ रही है.