मेवात(बिलाल अहमद):पहलू हत्याकांड को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर व पूर्वमंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने भाजपा पर तीखा वार किया। जय सिंह गांव में पीड़ितों को सांत्वना देते हुए डा. अशोक तंवर ने कहा गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी की जा रही है। भाजपा राज में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ा है। कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है। उन्होंने कहा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया है, जिस पर आरएसएस व बीजेपी के नेताओं को दबाव में बयान देना पड़ा। उन्होंने साफ कहा कांग्रेस ऐसी गुंडागर्दी किसी के साथ बर्दाश्त नहीं करेंगी। विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया जाएगा। गोभक्त बनने वाली भाजपा के राज में गोशालाओं की दुर्दशा हो रही है। कैप्टन अजय ने कहा पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी मिलनी चाहिए। उन्होंने देश में गोरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग भी की। कैप्टन ने अल्पसंख्यक मामले के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पर वार करते हुए कहा उन्हें अपनी कुर्सी से मतलब है अल्पसंख्यकों से कोई हमदर्दी नहीं है।
उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा गोरक्षा के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार को ऐसे तथाकथित गोरक्षकों पर लगाम लगानी होगी। हर क्षेत्र में नाकाम हो रही भाजपा ने हमेशा जाति-धर्म के नाम पर सियासत की है। भारत दुनिया का अकेला ऐसा देश है जहां पर सभी धर्मों के लोग आज भी एकता व भाइचारे के साथ रहते हैं। भाजपा राज में कुछ शरारती तत्व भाइचारे को बिगाड़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ऐसे लोगों को कामयाब नहीं होने देगी।