• Category

कैथल:उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ग्रामीण डेरा एवं ढाणियों में बिजली कनैक्शन लेने की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। डेरा-ढाणियों तक आसानी से बिजली उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से निगम द्वारा एग्रीकल्चर फीडरों पर पायलट एडवांस ट्रांसफार्मर लगाकर कनैक्शन जारी करने के आदेश जारी किए गए हैं। एग्रीकल्चर फीडरों पर पायलट एडवांस ट्रांसफार्मर नही लगने की सूरत में ग्रामीण घरेलू फीडर से डेरा-ढाणियों को कनैक्शन दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता श्री आरके तेवतिया ने बताया कि निगम द्वारा यह फैसला ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में डेरा या ढाणी बनाकर रहने वाले लोगों की सुविधा के मद्देनजर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एग्रीकल्चर फीडरों पर पहले से लगे पायलट एडवांस ट्रांसफार्मर तथा तकनीकी खराबी के कारण वर्तमान में कार्य न करने वाले फीडरों को ठीक करवाकर चलवाने के आदेश भी निगम द्वारा दिए गए। सब डिविजनों में स्टाफ की कमी के कारण पायलट एडवांस ट्रांसफार्मर को ऑपरेट करने में होने वाली समस्या से निपटने के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से यह कार्य करवाने के आदेश जारी किए गए हैं, ताकि पायलट एडवांस ट्रांसफार्मर वाले फीडरों को शाम को तीन घंटे एवं सुबह एक घंटा टयूबवलों पर दी जाने वाली 8 घंटे के अतिरिक्त बिजली उपलब्ध की जा सके।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *