हरियाणा:प्रदेशभर में पिछले 32 दिनों से चल रहे धरने के बीच यशपाल मलिक गुट की अगुवाई में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले जाटों ने आज गुरुवार को दिल्ली की तरफ कूच कर दी है। रोहतक, झज्जर, पानीपत, सोनीपत से जाटों के वाहन दिल्ली की तरफ निकल पड़े हैं। वहीं जंतर-मंतर पर 1 लाख के करीब अांदाेलनकारी जुटे हुए हैं। प्रदर्शन के बाद जाट आरक्षण संघर्ष समिति नेता राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके साथ ही आरक्षण के मसले पर संसद के घेराव की तारीख भी तय की जाएगी। आज ही जाट नेता आंदोलन का अगला एजेंडा तय करेंगे। अलग-अलग जिलों से जाट दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।