• worldeye
  • Category News

देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी एक ऐसी कार लाने जा रही है, जो भारत में धूम मचा देगी। मारूति सुजुकी जल्द ही अपनी कार स्विफ्ट का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस कार को रेंज एक्सटेंडर नाम दिया है। इस कार को पहले एक पायलट प्रॉजेक्ट के लिए डिवेलप किया जा रहा था, जिसकी सप्लाई भारत सरकार को होनी थी। हालांकि, अब कंपनी इसे पब्लिक के लिए भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी का दावा है कि नई मारूति स्विफ्ट हाइब्रिड 48.2 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगी।

ये हैं खूबियां
मारूति स्विफ्ट रेंज एक्सटेंडर की खूबियों की बात करें तो यह कार तीन मॉडल्स पर चलती है- सीरीज हाइब्रिड, पैरलल हाइब्रिड और ऑल इलेक्ट्रिक।
कार में 658सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, जिसे पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर से जोडा गया है।
कंपनी के दावे के अनुसार इस कार का माइलेज 48.2 किमी/लीटर तक होगा।
इसके अलावा कार की इलेक्ट्रिक ड्राइविंग रेंज 25.5 किमी तक की होगी।
इंजन पैदा करता है बिजली
सीरीज हाइब्रिड मॉडल में पेट्रोल पावरट्रेन इसकी लिथियम-आयन बैटरी के लिए जेनरेटर का काम करता है और उसके बाद यह बैटरी इलेक्ट्रिक मोटर को पावर सप्लाई करती है। इस मोड में पेट्रोल इंजन परोक्ष रूप से इलेक्ट्रिक मोटर को चलाने के लिए बिजली पैदा करने में मदद करता है। स्विफ्ट रेंज एक्सटेंडर का वजन 1,600 ग्राम है और इसकी लिथियम-आयन बैटरी को 200 वी के शॉकेट से पूरी तरह चार्ज होने में तकरीबन 1.5 घंटे लगते हैं। कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, रिमोट कीलेस एंट्री और रियर डिस्क ब्रेक्स जैसी सुविधाएं भी हैं।
आगे की स्लाइड में जानिए सरकार की योजना के तहत कार
नोटः तस्वीरों का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *