जस्टिस सी एस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और संवैधानिक पीठ को चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने 14 करोड़ के हर्जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोपों के कारण उनकी प्रतिष्ठा पर चोट पहुंची है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस सीएस कर्नन के खिलाफ वारंट जारी किया था. कर्णन को अवमानना से जुड़े एक मामले में अदालत के सामने पेश होना था लोकिन वो नहीं हुए. जिस पर उच्चतम न्यायालय ने सख्ती दिखाते हुए कर्णन पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया था.