रोहतक: रोहतक नेशनल हाईवे पर जसिया समेत प्रदेशभर में चल रहे जाट न्याय धरनों पर आज अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति काली होली मना रहे हैं। बताया जा रहा है कि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक भी धरने पर आएंगे और दिल्ली कूच की रणनीति बनाई जाएगी। इससे पहले भी दो बार नेशनल हाईवे को डायवर्ट किया जा चुका है। वहीं, इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हो सकती हैं, लेकिन इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट है। धरने पर जाने वाले शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। एसपी पंकज नैन ने अपील है कि रविवार को रोहतक से गोहाना पानीपत जाने के लिए रोहतक-गोहाना राष्ट्रीय मार्ग वाया जसिया का प्रयोग न करें।