• Category

रोहतक: आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेश में धरने पर बैठे जाट समुदाय के लोग दो मार्च को दिल्ली का रुख करेंगे। दिल्ली जाने के लिए रोहतक, भिवानी, हिसार, सिरसा आदि जगहों से ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर लोग बहादुरगढ़ के रास्ते ही दिल्ली में प्रवेश करेंगे। प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वाहनों के रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। वहीं प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन भी मुस्तैद है। यातायात को सुचारू रूप से चलने देने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। पुलिस का चप्पे-चप्पे पर पहरा रहेगा। पुलिस की बहादुरगढ़ पर कड़ी नजर रहेगी। इसके लिए पुलिस की आज अहम बैठक बुलाई है, जिसमें दो मार्च के लिए ट्रैफिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए रणनीति बनाई जाएगी। स्थिति पर नजर रखने के लिए डीएसपी भगतराम पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *