मेवात(बिलाल अहमद):-पूर्व सरकार व मौजूदा सरकार में हुई मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहनाये जाने को लेकर नूंह जिले के ऐतिहासिक बडकली चौक पर मेवात आरटीआई मंच के बैनर तले एक दिवसीय सांकेतिक अनशन आंदोलन किया गया। समाजसेवियों के मुताबिक अगर जल्दी ही इन दर्जन भर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो एक मई से अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो जाएगा।आरटीआइ मंच के संयोजक राजुद्दीन ने बताया कि नगीना सेतिजारा मार्ग को बनाने की मांग अंगे्रजों के वक्त से चली आ रही है। पिछली सरकार ने घोषणा कई बार की, लेकिन सड़क का काम अभी तक भी शुरू नहीं हुआ है। इसके अलावा नगीना कॉलेज में एमडीयू का रीजनल सेन्टर, नगीना को नगरपालिका व उपमंडल का दर्जा देने की मांग भी काफी समयसे क्षेत्रवासी कर रहे है। उपतहसील को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा 2007 में हुई थी जिसे अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। आरटीआइ मंच के संयोजक राजुद्दीन ने बताया कि हरियाणा शहीदी दिवस के मौके पर मेवात क्षेत्र सहित पूरे हरियाणा के शहीदों को दो मिनटके लिए याद किया गया। ब्लॉक समिति के पूर्व उप चेयरमेनउस्मान दुर्रानी, शिक्षाविद् अब्दुल वाहब, हाजी सद्दीकनाईनंगला ने बताया कि बड़कली चौक सुविधाओं के मामले मेंबहुत पीछे छूट गया है लिहाजा हरियाणा सरकार ध्यान दें।और मोदी जी के नारे सबका साथ सबका विकास पर गौर फिक्र करे। इस अवसर पर हाजी फजरूदीन, पूर्व सरपंच उस्मान, ब्लॉक समिति सदस्य मंजूर इलाही, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुबारिक नोटकी, आईटी सैल अध्यक्ष रसीद अहमद, अख्तर एडवोकेट झारोखड़ी, मुस्तुफा कमाल, जाहिद अरमान, मास्टर जाकिर, हाजी मुबारिक अली, उमरदीन प्रधान, अकबर करहेडा, हाजी हारून, हाजी सुलेमान, अखिल भारतीय शहीदाने सभा के महासचिव भूरेखां समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।