जींद :जाटों के बाद अब किसान दिल्ली कूच करने जा रहे हैं। ये किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए 3 जून को दिल्ली कूच करेंगे। ये फैसला आज जींद में की गई बैठक में किसानों ने लिया। बैठक में आए किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहली कलम से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने वाली सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने संसद के घेराव की चेतावनी भी दी।