बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक सभी सांसद जाकर देशभर में सरकार के कामकाज का प्रचार-प्रसार करें और जो जीत मिली है, उसके लिए लोगों के बीच जाए. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि सभी को अब 2019 में बड़ी जीत की ओर ले जाना है, इसके लिए सभी को तैयारी करनी चाहिए. शाह ने कहा कि 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस है. इसके लिए तैयारियों में लग जाएं.
बीजेपी के बयानवीरों पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कहा कि इस जीत पर उन मुंह के लालों का भी अभिनंदन जो चुप रहे. साफ तौर पर पीएम मोदी के इस इशारे को साक्षी महाराज, योगी आदित्यनाथ, गिरीराज सिंह और विनय कटियार जैसे नेताओं पर तंज समझा जा रहा है, जो अक्सर अपने बयानों से विवाद खड़ा करते रहते हैं.
जीत से गदगद पीएम मोदी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि वे जीत का संदेश लेकर लोगों के बीच जाएं. मोदी ने कहा कि न बैठूंगा न बैठने दूंगा.