आय से अधिक मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद और जेल जाने से पहले शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को बड़ा झटका दिया है. सीएम की कुर्सी के लिए तमिलनाडु में चल रही कुश्ती में शशिकला ने आज दोपहर अपना नया दांव चला और पार्टी ने राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. एआईएडीएमके ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है कि पन्नीरसेल्वम की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी गई है.इससे पहले शशिकला गुट ने अपना नया विधायक दल का नेता ई पालानासामी को चुन लिया था. जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल विद्यासागर को अपनी उम्मीदवारी का पत्र भी भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पालानासामी ने राज्यपाल से मिलने का वक्त भी मांगा है.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद गोल्डन बे रिजॉर्ट में शशिकला ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की थी. माना जा रहा है कि बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई थी.