• vtiinfotech
  • Category

PM मोदी जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चेनानी और नाशिरी के बीच देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग का उद्घाटन करने के बाद उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम ने खुली जीप में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ सुरंग का का जायजा लिया.
-पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया.

-प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां जो भी लोग उपस्थित हैं वो सबलोग मिलकर इसका उद्घाटन कीजिए. सबलोग अपना मोबाईल निकालिए. फ्लैश करिए. लोगों ने अपने फ्लैश से रौशनी की.

-हिमालय की कोख में यह सुरंग बिछाकर हमने हिमालय की रक्षा की है.

-मैं कश्मीर के नौजवानों को कहता हूं. पत्थर की ताकत क्या होती है. एक तरफ कुछ नौजवान पत्थर मारने में लगे हैं और कुछ ने पत्थर काट कर यह सुरंग बना दी.

-यह सुरंग कश्मीर के लिए नए रोजगार के मार्ग खोलेगा.

-कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद और पर्यटन में एक रास्ता चुनना होगा

-कश्मीर में ऐसी नौ सुरंग बनाने की योजना है.

-हिंदुस्तान से कश्मीर का जुड़ाव केवल रास्तों का नहीं होगा, दिलों का नेटवर्क बनने वाला है.

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *