• vtiinfotech
  • Category

ट्रिपल तलाक पर पूरे देश में चर्चा हो रही है. एक तरफ ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनाने की मांग की जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत दूसरे इस्लामिक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. ऐसे में अब कुछ मुस्लिम संगठनों और मुस्लिम धर्मगुरुओं की तरफ से भी ट्रिपल तलाक पर बैन की मांग उठने लगी है.
आज ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने लखनऊ में ट्रिपल तलाक पर बैन का समर्थन किया. बोर्ड ने इस बात पर सहमति जताई कि ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनना चाहिए. वहीं बोर्ड ने महिलाओं के अधिकार के लिए एक अलग कमेटी बनाने की भी मांग रखी. बोर्ड का मानना है कि सच्चर कमेटी जैसी कोई कमेटी महिलाओं के बनाई जानी चाहिए.
शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने गोहत्या पर बैन की भी मांग की. बोर्ड ने इराक और शियाओं के सर्वोच्च धर्मगुरु का हवाला देते हुए गोहत्या पर बैन का समर्थन किया.

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *