• vtiinfotech
  • Category

रामजस कॉलेज में हुई हिंसक झड़प के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में सियासी दंगल जारी है. ABVP की तिरंगा यात्रा के बाद आज लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठन मार्च निकालेंगे. दूसरी ओर एनएसयूआई के कार्यकर्ता अनशन करेंगे.

इस बीच, डीयू विवाद में एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चला रही गुरमेहर कौर ने कैंपेन से खुद को अलग कर लिया है. गुरमेहर ने ट्वीट कर कहा कि मैं कैंपेन से अपना नाम वापस लेती हूं. मुझे जो कहना था मैंने कह दिया अब मुझे अकेले छोड़ दो.

डीयू विवाद पर आज विश्विद्यालय में लेफ्ट से जुड़े संगठन मार्च निकाल रहे हैं. जिसमें छात्र संगठन, टीचर्स यूनियन शामिल होंगे. ये मार्च खालसा कॉलेज से आर्ट्स फैकल्टी तक निकाला जाएगा. DUTA, AAD, JNUTA, JNUSU, CYSS और अन्य लेफ्ट समर्थक छात्र संगठन इस मार्च में शामिल होंगे.

ABVP के कार्यकर्ता भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखेंगे. इस पूरे मामले में एबीवीपी सबसे ज्यादा निशाने पर रही है. उमर खालिद के सेमिनार में शामिल होने को लेकर एबीवीपी ने विरोध जताया था जिसके बाद हिंसक झड़प हुई थी. एबीवीपी ने सोमवार को रामजस कॉलेज से आर्ट्स फैकल्टी तक तिरंगा यात्रा निकाला था.

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *