डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर यानी ऐसी रेल लाइन जिस पर सिर्फ और सिर्फ माल गाड़ियां ही चलेगी. पिछले 1 साल में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर का काम 5 गुना तेजी से आगे बढ़ा है. खुर्जा से कानपुर और रेवाड़ी से पालनपुर के बीच डीएफसी के काम में खांसी तेजी आई है.
दिसंबर 2016 तक दोनों कॉरीडोरों में अत्याधुनिक एनटीसी मशीनों द्वारा कुल 480 किलोमीटर तक मैकेनाइज्ड ट्रैक लाइन की गई है. इसमें से 300 किलोमीटर से ज्यादा ट्रैक बिछाने का काम पिछले 1 साल के दौरान किया गया है. ईस्टर्न डीएफसी के न्यू दुर्गावती सासाराम सेक्शन और पश्चिमी डीएफसी के रेवाड़ी और इकबालगढ़ सेक्शन की निगरानी के लिए द्रोण और जियो लोकेशन आधारित सेटेलाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.