• vtiinfotech
  • Category

ढांड: हरियाणा स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ एवं अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी परिसंघ हरियाणा सतबीर सिंह यूनिट प्रधान ढांड की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें ढांड सब यूनिट में कर्मचारियों की भारी कमी पर रोष जताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सतबीर सिंह ने कहा कि ढांड सब यूनिट में सफाई कर्मी व चौकीदार के पद खाली होने से कार्यालय में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे पड़े है। चौकीदार न होने के कारण कार्यालय की कोई सुरक्षा नहीं है। मामूली सी बारिश होने पर कार्यालय में जगह-जगह पानी खड़ा हो जाता है। जिस कारण कर्मचारियों को मजबूरी में पानी में से होकर काम करने के लिए आना व जाना पड़ता है। उनका आरोप है कि इस बारे में अनेकों बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण एक-एक कर्मचारी पर कई-कई कर्मचारियों का कार्यभार है। कर्मचारियों का मानसिक उत्पीडऩ हो रहा है। जिनको भरने के लिए सरकार व निगम द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। जिस कारण कर्मचारियों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कर्मियों का टोटा होने के कारण जनता के कार्य भी समय पर नहीं हो पा रहे है। कर्मियों के साथ जनता भी परेशान है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से पुन: आग्रह करते हुए कहा कि कार्यालय में सफाई कर्मी व चौकीदार की शीघ्र व्यवस्था की जाए, ताकि कार्यालय का कार्य सुचारु रूप से चल सके। इस अवसर पर सब यूनिट प्रधान संदीप कुमार, सैक्ट्री मोहिंद्र सिंह, जगदीश चंद, लखपत राय, रामदिया, प्रवीण कुमार, दिलबाग आदि कर्मचारी मौजूद थे।
ढांड यूनिट में ये पद पड़े है खाली :
जिनमें 5 कार्यरत है और 6 पद खाली है। एल.आई.एम. के 32 पद स्वीकृत, 13 कार्यरत, 19 खाली, ए.एल.एम. के 99 पद, 15 कार्यरत, 84 रिक्त, एस.एस.ए. के 5 पद, 3 कार्यरत, 2 खाली, यू.डी.सी. के 4 पद और चारों ही रिक्त, एल.डी.सी. के 5 पद, 3 कार्यरत व 2 रिक्त, एल.डी.सी. (सी) 4 पद और चारों ही खाली है और इसी प्रकार स्वीपर व चौकीदार के एक-एक पद खाली पड़े है।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *