रेवाड़ी: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की बैठक खोल में संघ के आमंत्रित सदस्य सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वक्ताओं ने सरकार द्वारा प्रारंभ की जाने वाली ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया में सुधार किए जाने की मांग करते हुए लेक्चरर, मास्टर तथा जेबीटी अध्यापकों का एकसाथ तबादला किए जाने की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से शुरू की गई ऑनलाइन प्रक्रिया सही है लेकिन अभी भी इसमें बहुत सी खामिया हैं, जिनको दूर किया जाना चाहिए। पिछले वर्ष दिसंबर में प्रमोट हुए लेक्चरर को ही तबादला ड्राइव में शामिल किया गया था। इसी तरह वैकेंट पोस्ट भी नहीं दर्शाई जा रही है। इसलिए इस बार की ऑनलाइन प्रक्रिया में सभी को शामिल करने के साथ रिक्त पदों को भी आवश्यक रूप से दर्शाया जाना चाहिए। बैठक में वक्ताओं ने पांचवीं तथा आठवीं कक्षा में बोर्ड लागू किए जाने की मांग करते हुए कहा कि दसवीं में स्तर सुधारने के लिए यह बेहद जरूरी है। बैठक में नवनीत कुमार यादव, अमीर सिंह, धर्मबीर सिंह, रविंद्र कुमार व धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे।