गुरुग्राम: फौगाट बहनों ने साक्षी मलिक को भी नसीहत दे डाली. फौगाट बहनों ने कहा कि साक्षी को थोड़ा सब्र रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कई बार वादे पूरा करने में सरकार को वक्त लगता है. हमारे समय पर भी ऐसा हुआ था. कुछ कागजी कार्रवाई और विभाग का प्रोसेस में समय लग जाता हैं. उन्होंने कहा साक्षी को नौकरी जरूर मिलेगी.
पिछले दिनों फौगाट बहने अपने ट्वीट को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी जिसके बाद अब वो काफी सोच समझ कर बयान दे रही हैं. इन बहनों से मिलने के लिए गुरुग्राम में लोगों की भीड़ लग गई और फौगाट बहनों ने भी अपनी जिंदगी के काफी अनुभव लोगों से शेयर किए औप महिलाओं से खुद पर भरोसा रखने की सलाह दी.