करनाल :करनाल के गांव सग्गा में शुक्रवार को हुई घुड़चढ़ी का विवाद आज फिर गरमा गया। दो दिन पहले दलित समाज के युवक की घुड़गढ़ी को लेकर गांव में विवाद उत्पन्न हुआ था। राजपूत समाज के लोगों ने दलित समाज के युवक की घुड़चढ़ी रोकी थी। दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ था। गांव में दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी भी हुई थी, जिसमे एक पुलिस के कर्मचारी को चोट लगी थी। काफी मशक्कत के बाद जिला प्रशाशन द्वारा दोनों पक्षों के बीच में समझौता करवाया गया था। लेकिन आज दलित समाज के लोगों ने अपने बच्चों को साथ लेकर और अपने-अपने घर का सामान लेकर गांव से पलायन कर लिया।
दलित समाज के लोगों का कहना है कि उनके गांव में पुलिस प्रशासन तैनात होने के बावजूद भी दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं। हमारा राशन पानी सब बंद कर दिया गया है। 2 दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस प्रशाशन ने कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि पुलिस प्रशासन के समझाने के बावजूद भी गांव वाले मानने को तैयार नहीं और बच्चों के साथ गांव से पलायन कर करनाल सीएम सिटी की तरफ अपना डेरा डालने चल पड़े। इस समय सभी परिवार करनाल के स्थानीय कर्ण पार्क में डेरा डालकर बैठ गए हैं और प्रशासनिक अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा हैं, लेकिन दो दिन पहले सग्गा गांव से शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है।