मेवात (बिलाल अहमद):22 मार्च को मेवात में होंगे रोहतक कांग्रेस सांसद यूथ बिग्रेडियर चौधरी दीपेन्द्र हुड्डा पुन्हाना में एक कार्यकता सम्मेलन में भाग लेंगें। यह जानकारी पुन्हाना विधान सभा के कांग्रेस यूथ अध्यक्ष तौसीफ खान बिसरू ने आज एक पत्रकारवार्ता में दी। इससे पहले उन्होने अपने निवास पर पुन्हाना खंड के दर्जन भर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रमुख लोगों कि बेठक कर सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकताओं के भाग लेने के लिये कहा हैं।कांग्रेस के पुन्हाना युवा ब्लॉक अध्यक्ष तौसीफ खान बिसरू ने बताया कि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पुन्हाना कि पंजाबी धर्मशाला में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने आ रहे हैं। उन्होने बतायाकि सम्मेलन में दीपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा पूर्व परिवहन मंत्रीआफताब अहमद, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, विधायक कर्ण दलाल, पूर्व विधायक उदय भान सहित पार्टी के कई बडे नेता आ रहे हैं।