अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में आज वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व बीजेपी नेता राम जेठमलानी फिर आमने-सामने थे. दूसरे दिन की सुनवाई में दोनों के बीच जिरह जारी रही. जेटली को जेठमलानी के कुल 19 सवालों का सामना करना पड़ा. इनमें से 3 सवालों को अदालत गैर-जरुरी बताते हुए खारिज कर दिया. जेठमलानी मामले में केजरीवाल के वकील हैं. उन्होंने जेटली पर उनकी चुनावी पारी से लेकर डीडीसीए में उनके हितों के टकराव तक कई चुभते सवाल दागे. सोमवार को भी जेठमलानी ने जेटली से 52 सवाल पूछे थे. केस में अगली चिरह 15 और 17 मई को होगी.