मेवात(बिलाल अहमद): नूह जिले की कोलगाव ग्राम पंचायत में बन रहे रास्तो के निर्माण कार्यो में ठेकेदार व सरपंच की मिलीभगत से घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। हम आपको बता दे की कोलगाव पंचायत में इन दिनों रास्तो की नालियों बनाने का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है।जिसमे ग्राम पंचायत व ठेकेदार द्वारा दो नंबर ईंटो व घटिया क्रेशर व सीमेंट का प्रयोग हो रहा।जिससे नालियो में लगी सामग्री ईंट वगैरा बिल्कुल घटिया किस्म की लगाई जा रही है।जो लगाने के दो दिन बाद ही पूरी तरह से उखड जाती है।जिला प्रशासन व उपमंडल अधिकारी फिरोजपुर झिरका इस पर अपनी चुप्पी साधे बैठा है।इससे तो साफ जाहिर होता है कि सरपंच व अधिकारियो की मिलीभगत से मेवात जिले में होने वाले विकास कार्यो में घटिया सामग्री यह खेल खेला जा रहा है।