रोहतक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दौरान फर्जी टीचर्स के ड्यूटी देने के मामले का खुलासा हुआ है. रोहतक के बोहर गांव के एक सरकारी स्कूल में असली टीचर्स की जगह फर्जी टीचर्स ड्यूटी दे रहे थे. रोहतक पुलिस ने 4 फर्जी टीचर्स के अलावा 4 असली टीचर्स के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है जबकि फर्जी टीचर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, डीईओ ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग को अंतरिम रिपोर्ट भेज दी है. इस सरकारी स्कूल का परीक्षा केंद्र बदला जाएगा और पेपर भी रद्द होगा