पूंडरी: पूंडरी से चोरियों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे चोरों ने पूंडरी को अपना सबसे सुरक्षित ठिकाना मान लिया हो क्योंकि पूंडरी में हो रही लगातार चोरियों व चोरियों की गुत्थी न सुुलझने से कस्बे के लोग यहीं अंदाजा लगा रहे है। वीरवार व रविवार की रात जहां कस्बे में 3 दुकानल्ला चुरा कर ले गए। गल्ले में 7 हजार की नकदी, पी.एन.बी. बैंक की चैक बुक, घरेलू गैस की कापी तथा ड्राइविंग लाइसेंस रा व्यापार मंडल व अन्य व्यापारी तथा सामाजिक संगठनों का कहना है पूंडरी में बढ़ रहे नशे के कारोबार के चलते शहर में नशेड़ी ही चोरियों को अंजाम दे रहे है। पता नहीं पूंंडरी से चोरियां रोकने में पूंडरी पुलिस नाकाम क्यों साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि आए दिन पूंडरी में चोरियों का ग्राफ बढ़ रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। अगर जल्द ही चोरियों को की गुत्थी पुलिस नहीं सुलझाती तो हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक व जिला उपायुक्त को मिलेगा।