• Category

कैथल : गांव दिल्लोवाली निवासी प्रदीप मर्डर केस मामले में पुलिस कार्रवाई से नाराज दिल्लोंवाली के लोगों ने कैथल-संगतपुरा रोड पर जाम लगा दिया। वहीं ब्राह्मण समाज की बैठक सीवन गेट स्थित समाज की धर्मशाला में हुई। इस बैठक में जिले के अलावा अन्य शहरों से भी समाज के लोग पहुंचे थे। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर पुलिस ने दबाव में कोई कार्रवाई की और किसी निर्दोष को पकड़ा गया तो वे भी चुप नहीं बैठेंगे। वहीं आज सुबह गांव दिल्लोवाली के लोग सुबह 9 बजे ही कैथल-संगतपुरा रोड पर आकर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस जान-बूझकर प्रदीप के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। गांव के पूर्व सरपंच मंगत राम व सतपाल दिल्लोवाली ने कहा कि प्रदीप की मौत के मामले में पाडला गांव के 15 लोगों को जांच के दायरे में लिया गया था। इनमें से अभी तक सिर्फ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के 10 आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे नहीं तो चार गांव दिल्लोवाली, गुहणा, हरिपुरा, मालखेड़ी के लोग मिलकर जाम लगाएंगे। गांव के लोग करीब 3 घंटे तक सडक़ पर बैठे रहे और सडक़ को पूरी तरह से जाम रखा। जाम के कारण वाहनों की लंबी लाईनें लग गई और वाहन चालक दूसरे गांव से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचे।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *