• vtiinfotech
  • Category

(कैथल)उद्यान विभाग द्वारा चीका खंड के डंडौता गांव के किसान विजय शर्मा के फार्म पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत फार्म ट्रेनिंग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला उद्यान अधिकारी डा. जगफूल सिंह ने किसानों का आह्वान किया कि वे विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आमदनी बढ़ाएं। उन्होंने फल उत्पादन, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन एवं मधुमक्खी उत्पादन पर विभाग द्वारा प्रदान किए जा रहे अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सूक्ष्म सिंचाइ को समय की मांग बताते हुए किसानों को अपने खेत में फसलों में खुला पानी न देकर टपका एवं फव्वारा सिंचाई संयंत्र लगवाकर पानी की बचत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि टपका संयंत्र अपनाने से फल व सब्जियों की गुणवत्ता एवं पैदावार में बढ़ोत्तरी होने के साथ-साथ खर्च में कमी आती है। उद्यान विकास अधिकारी प्रमोद कुमार ने किसानों को फूलों एवं औषधीय पौधों की खेती अपनाने को कहा। उन्होंने फूलों व औषधीय पौधों की खेती की तकनीकी जानकारी देने के अतिरिक्त विभाग द्वारा दी जा रही अनुदान राशि की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला कैथल में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत प्रत्येक सप्ताह एक फार्म प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जैन सिंचाई सिस्टम के दलीप सिंह अहलावत ने सूक्ष्म सिंचाई की उपयोगिता बारे किसानों को विस्तृत जानकारी दी।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *