फरीदाबाद: सूरजकुंड क्षेत्र में चोरों ने ठेके के शटर का ताला तोड़कर करीब ढाई लाख रुपये की शराब की बोतलें चोरी कर लीं। सुबह जब सेल्समैन सोकर उठा तो उसे चोरी का पता चला। पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम निवासी नीरज सचदेवा का सूरजकुंड रोड भड़ाना चौक पर शराब का ठेका है। मूलरूप से चुरू राजस्थान निवासी उमेद ¨सह को उन्होंने सेल्समैन के तौर पर रखा हुआ है। रात में अन्य सेल्समैन अपने अपने घर चले गए। उमेद ¨सह ने ठेका पूरी तरह बंद कर दिया और साथ बने आहते में जाकर सो गया। सुबह जब वह सोकर उठा तो देखा कि ठेके की शटर में लगे तीनों ताले टूटे हुए थे। अंदर देखने पर पता चला कि दारू की कई पेटियां गायब थीं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों किसी वाहन में आए थे, जिसमें दारू की पेटियों को रखकर ले गए। दारू की कीमत करीब ढाई लाख आंकी गई है। मामले के जांच अधिकारी सुरेंद्र ढाका का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।