(कैथल)प्रशासन द्वारा जिला के विभिन्न निजी स्कूलों में दाखिलों के समय अभिभावकों को विभिन्न कक्षाओं के लिए बच्चों की पुस्तकें तथा ड्रैस निर्धारित फर्मों से खरीदने के लिए मजबूर करने वाले स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम श्रीमती मंदीप कौर ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की पुस्तकें व ड्रैस किसी भी फर्म से खरीदने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है। कोई भी निजी विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों को पुस्तकें व ड्रैस किसी निर्धारित फर्म से खरीदने के लिए मजबूर नही कर सकता है। यदि कोई प्राइवेट स्कूल प्रबंधन निर्धारित बुक सेलर व ड्रैस किसी निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए अभिभावकों को बाध्य करता है, तो प्रशासन द्वारा ऐसे स्कूल प्रबंधनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। श्रीमती मंदीप कौर ने कहा कि यदि किसी अभिभावक को इस संबध में काई शिकायत है, तो वे संबंधित स्कूल के बारे में प्रमाण सहित उनके मोबाईल नम्बर 098887-11122 पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रशासन द्वारा यह कदम दाखिलों के दौरान पुस्तकों व ड्रैस खरीदने की मनमानी को रोकने के लिए उठाया गया है। उन्होंने प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों से भी अनुरोध किया है कि वे किसी भी अभिभावक को पुस्तक व ड्रैस किसी निर्धारित फर्म से खरीदने के लिए मजबूर न करें।