पूर्व नौसैनिक कुलभूषण जाधव के मुद्दे से गर्माया हुआ संसद का बजट सत्र आज खत्म हो जायेगा. आज बजट सत्र का अंतिम दिन है. सरकार ने इस सत्र को काफी सफल बताया है, तो वहीं सरकार सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन बिल को पास करवाना चाहेगी. केंद्र सरकार ने कहा है कि बजट सत्र उसके लिए काफी सफल रहा. इस सत्र के दौरान लगभग लोकसभा में 21 बिल पास हुए तो वहीं राज्यसभा में भी दर्जन भर बिल पास हुए. आखिरी दिन केंद्र सरकार की निगाहें मोटर व्हीकल एक्ट के संशोधन बिल को राज्यसभा में पास करवाने पर होगी, यह बिल लोकसभा में पास हो चुका है.