• Category

नूह(बिलाल अहमद): नूह मेवात जिले के गांव नावली में सोमवार की प्रात: लगभग दस बजे उडीसा और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन कुख्यात अंतराज्यीय बदमाशों को दो घंटे की मुठभेड के बाद पुलिस ने उडीसा से करोड़ों रूपए की एटीएम लूट के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है। तीन बदमाशों में से एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों को गुरुग्राम सीआइए पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में छापेमारी शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव नावली में सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उक्त तीनों बदमाशों ने गांव नावली के एक मकान को नया ठिकाना बनाकर रह रहे हैं। पुलिस ने गुरूग्राम सैक्टर 39 के इंचार्ज राजकुमार सहित सोमवार की सुबह उड़ीसा, राजस्थान और हरियाणा पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अंतराज्यीय कुख्यात बदमाशों को पकडऩे को लेकर दबिश दी। पुलिस की दबिश के बाद तीनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाश फायरिंग के साथ पांच महिलाओं की आड़ में पुलिस पर फायरिंग करते हुए पहाड़ में चढ़ गए। इसी बीच दोनों ओर से करीब करीब दो घंटे दर्जनों से अधिक राऊंड फायर हुए उसी दौरान कुख्यात बदमाशों की गोली समाप्त हो गई। गोली के समाप्त होने पर पुलिस उन पर हावी हो गई। इसी दौरान पुलिस ने तीनों बदमाशों को घेर लिया। जिसके बाद अपने आपको घिरता देख शहीद और वहीद नाम के दो बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। वहीं एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तीन राज्यों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए दोनों बदमाशों को पुलिस अपने साथ गुरुग्राम ले गई। तीसरा आरोपी फरार है पुलिस ने उसकी तलाश शुरु कर दी है। वहीं पुलिस ने बदमाशों के घर से एक कार व ट्रैक्टर को बरामद किया है।
क्या-क्या है आरोप: पुलिस के अधिकारियों ने दबी जुबान से बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने वर्ष 2016 में उडीसा से एक एटीएम को लूटा है। इसके अलावा गुजरात, राजस्थान, रेवाड़ी व गुडग़ांव में भी कई लूटपाट व डैकती की घटनाओं को अपने स्तर पर अंजाम दे चुकें है। कई राज्यों की पुलिस को आरोपियों की सरगरमी से तलाश है।

 Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *