कैथल: स्थानीय बाल भवन में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों की प्रतिभा को तराशने का कार्य किया जा रहा है। बाल भवन में विभिन्न प्रकार के खेलों के साथ-साथ नृत्य, कराटे, संगीत, चित्रकला, योगा एवं अंग्रेजी जैसे कम अवधि के कोर्सों के माध्यम से 100 बच्चों के हुनर को नि:शुल्क तराशा जा रहा है। जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर चौहान ने बताया कि कम अवधि के कोर्सों का शुभारंभ हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव संतोष अत्रेजा द्वारा गत 2 जून को नगराधीश विजेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में आयाजित कार्यक्रम में किया गया था। बाल भवन में बच्े अतिरिक्ता सायं 4 बजे से 6 बजे तक अभिरूची कक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं। नृत्य प्रशिक्षक लव शर्मा, संगीत प्रशिक्षक राजेश कुमार, कराटे प्रशिक्षक गुलाब सिंह, योग प्रशिक्षक सतीश कुमार द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह ग्रीष्मकालीन कक्षाएं 30 जून तक आयोजित की जाएंगी।